भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने के बाद मेरे ऊपर हो सकता है हमला’ कांग्रेस नेता ने मांगा लाइसेंसी रिवाल्वर
रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में पारा गरमाया हुआ है। यहां रोज एक नया मुद्दा खड़ा हो जा रहा है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में दिन भर घमासान का महौल देखने को मिलता है। वहीं, आज भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस में लेटर बम फोड़ने वाले रामकुमार शुक्ला ने एक और लेटर लिखकर सुबह-सुबह ही हड़कंप मचा दिया है। हालांकि रामकुमार ने ये पत्र रायपुर कलेकटर को लिखा है। तो चलि जानते हैं रामकुमार ने इस बार अपने पत्र में क्या लिखा है।
कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला की ओर से रायपुर कलेक्टर को लिखे गए पत्र में लिखा है कि विगत दिनों मैंने मीडिया में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कई बातें कही है, जिसके बाद से मुझे लगता है कि मेरे ऊपर हमला हो सकता है। उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि आत्मरक्षा के लिए मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर दिया जाए। बता दें कि आचार संहिता के चलते प्रशासन ने सभी लाइसेंसी रिवाल्वर थाने में जमा करवा दिए हैं।