April 16, 2025

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का विवादित बयान

190

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होने के बाद से छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। प्रदेश के दिग्गज नेता लगातार बड़े बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का भूपेश बघेल को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष महंत के इस बयान के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कल पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामांकन रैली में शामिल हुए थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल को मोदी को लाठी मारने वाला आदमी बताया। चरण दास महंत ने अपने बयान में कहा कि हमें अच्छा लाठी पकड़कर मारने वाला आदमी चाहिए और मोदी के खिलाफ भूपेश बघेल लाठी पकड़ सकते है। बाकी हम सभी तो सीधे-साधे लोग है। हमें मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए और मोदी को तंग कर चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।

You may have missed