November 25, 2024

राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में मुरमुंदा के दो प्रतिभावान छात्राओं का हुआ चयन*

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- मुरमुंदा ,ब्लॉक-धमधा,दुर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने फिर से एक बार अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 मैं चयनित होकर मुरमुंदा स्कूल का नाम रोशन किया है प्रतिभावान छात्राओं के नाम कुमारी किरण यादव तथा कुमारी वैष्णवी साहू है इस योजना अंतर्गत इन छात्राओं को नवमी से बारहवीं कक्षा तक प्रति माह ₹1000 रुपया छात्रवृत्ति मिलेगी ।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग लेते हैं।
छत्तीसगढ़ में परीक्षा को एनसीईआरटी रायपुर आयोजित करती है। इसमें पूर्व माध्यमिक शाला-मुरमुंदा, लगातार पिछले 5 वर्षों से 2 बच्चो का चयन होते आ रहा है। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती उर्मिला वर्मा द्वारा प्रतिदिन बच्चों को 2 घंटे परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। वह बच्चों को पिछले 11-12 वर्षों के पुराने पेपर से तैयारी करवाती हैं शॉर्ट नोट्स बनवाती हैं डिजिटल मीडिया का प्रयोग करते हुवे, टेस्ट लेकर बच्चों की तैयारी करवाती है। शिक्षिका वर्मा मैडम की कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति एवं बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि एवं लगन का यह परिणाम है कि पूर्व माध्यमिक शाला-मुरमुंदा, से बच्चों का चयन प्रतिवर्ष से होते आ रहा है। संस्था कि प्रधान पाठिका श्रीमती निरूपा साहू ने बताया कि हमारे स्टाफ के सभी शिक्षक आपसी सामंजस के साथ कार्य करते हैं। जिसमें हम सभी मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करते हैं जिसके कारण अध्ययन- अध्यापन के साथ साथ चाहे कोई छात्रवृत्ति परीक्षा हो, खेलकूद हो, नृत्य-संगीत हो। सभी क्षेत्रों में बच्चे विकासखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। संस्था के प्रधान पाठिका सहित शिक्षिका श्रीमती उर्मिला ठाकुर, श्रीमती विजय श्रीवास, श्रीमती शीतल चौहान एवं श्री त्रिलोक चौधरी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।