May 8, 2024

जय सतनाम पंथी पार्टी कोंडागांव को मिला देवदास पंथी साधक सम्मान*

*

कोंडागांव जय सतनाम पंथी पार्टी को बिलासपुर मस्तूरी में क़लमकार मंच साहित्य द्वारा जय सतनाम पंथी पार्टी को स्व देवदास बंजारे पंथी साधक सम्मान से सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह में पंथी दल के संचालक विशाल बंजारे ने  जय सतनाम पंथी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर सम्मन प्राप्त किये , इससे पहले भी जय सतनाम पंथी पार्टी  जिला कोंडागांव ने कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं कोंडागांव जिले में पंथी पार्टी के इतिहास सन 1982 से रहा है तत्कालीन समय में स्वर्गीय सी सी एल मारकंडे ,आरके बंजारे , उदय लाल मारकंडे और अन्य पंथी कलाकारों ने कोंडागांव के इतिहास में पंथी की नींव राखी,कई बड़े मंचों में अपनी प्रस्तुतीकरण किया आकाशवाणी व दूरदर्शन पर भी प्रस्तुतिकरण किये, वर्ष 2011 एवं 2012 में तत्कालीन समय के पंथी संचालक आर के बंजारे पंथी ,निर्देशक सानू मारकंडे,संगीत  निर्देशक जयकिशन मार्कण्डेय एवं अन्य प्रतिभावान पंथी कलाकार साथियों के माध्यम से राज्य स्तर पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित गुरु घासीदास लोक महोत्सव जिला दुर्ग में तृतीय स्थान 50000/- की  सम्मान राशि एवं जिला मुंगेली में आयोजित राज्य स्तर पंथी प्रतियोगिता गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹100000 /-की सम्मन राशि प्राप्त किये ,वर्तमान में प्रतिभावान साथी विशाल बंजारे एवं उनके समस्त कलाकार साथी द्वारा जय सतनाम पंथी पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाया जा रहा है,दिनाँक 29/03/2024 को जिला बिलासपुर ,मस्तूरी में क़लमकार मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में स्व देवदास बंजारे पंथी साधक सम्मान की प्राप्ति से सतनामी समाज जिला कोंडागांव गर्वान्वित हुए ,सतनामी समाज जिला कोंडागांव की ओर से अध्यक्ष एवं संचालक विशाल बंजारे, ईश्वर, मोहनिस, प्रमोद,दुर्गेश,प्रभात बादल,प्रफुल्ल,आशीष,राहुल,रवि,गोपाल,आकाश, शिवांगी,तुलसी,मारिया, हिना,लक्ष्मी,निर्जला,वर्षा,मासूम, तृषा,पूर्वी,वंदना कोसरे एवं उनके पूरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई,