May 1, 2025

गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलो में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी

199

गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़

गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलो में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। ताजा मामले में मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के अंतर्गत आने वाले बेन्दरचुआ और कोड़गार के जंगलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने की इन घटनाओं को गर्मी के इस सीजन में जंगलो में महुआ बीनने वाले ग्रामीणों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा चंद पैसों के लालच में महुआ के पेड़ों के नीचे आग लगा दिया गया है, जो तेजी से जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल को आग से बचाने के लिए वन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों की सूचनाओं के बाद भी मौके पर नही पहुँचा जिसके चलते आग लगातार फैल रही है। आगजनी की इस घटनाओं से जंगलों में हरे भरे पेड़ पौधों को नुकसान तो पहुँच ही रहा है साथ ही जंगलो में रहने वाले वन्य प्राणियों को भी आग से नुकसान पहुँच रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक वन विभाग इन आगजनी की घटनाओं को रोक पाता है और वनों को आग से सुरक्षित कर पाता है……..

 

You may have missed