प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी के जयंती पर पालकी सहित भव्य शोभा यात्रा के साथ भक्तों ने अभिषेक और शांति धारा किया।
==========
आज जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देव श्री 1008 आदिनाथ भगवान/ ऋषभदेव भगवान के जन्मोत्सव दिवस पर भिलाई के समस्त जैन मंदिरों में श्री आदिनाथ भगवान की जयंती धार्मिक भक्ति भाव के साथ मनाया गया
इस अवसर पर आज श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 भिलाई मैं श्री श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ो भक्तों के मध्य श्री आदिनाथ भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर भक्तों ने बारी-बारी से कंधे में पालकी को लेकर
त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 से पैदल शोभायात्रा जैन जैनध्वज हाथों में लेकर गाजे बाजे के साथके साथ महिला एवं पुरुष वर्ग अग्रसेन भवन से सेंट्रल एवेन्यू सड़क मार्ग से पेट्रोल पंप के बाजू से पैदल महिलाओं और पुरुष ने अहिंसा परमो धर्म की जय कार=के साथ ध्वज अपने हाथों में लेकर फेरी लगाते हुए
श्री जैन भवन में प्रवेश किया जहां महिलाओं ने भक्ति गन के साथ भक्ति नृत्य करते हुए श्री आदिनाथ भगवान जी के पालकी की अगवानी किया .
इस अवसर पर आज श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में
सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में
श्री आदिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक
शांति धारा करते हुए श्री आदिनाथ भगवान जी के पूजन आराधना करते हुए देव शास्त्र गुरु की पूजन किया
इस अवसर पर आज श्री आदिनाथ भगवान जी के प्रथम अभिषेक
स्वर्ण कलश से करने का सौभाग्य मुकेश जैन ,
प्रदीप अरुण जैन बाकलीवाल ने अभिषेक किया
और शांति धारा का धर्म लाभ पाषाण की प्रतिमा पर अरविंद जैन
एवं अष्टधातु की प्रतिमा पर
श्री वि. के. शाह और ज्ञानचंद बाकलीवाल ने
शांति धारा किया
श्री आदिनाथ भगवान की मंगल आरती श्रीमती ललिता देवी ज्ञानचंद बाकलीवाल,
सोमेश बाकलीवाल ने किया ने किया
इस अवसर पर सैकड़ो महिलाओं और पुरुष वर्ग की उपस्थिति में
आज श्री आदिनाथ भगवान की मंगल पूजन श्रीमती साधना जैन बाकलीवाल और वरुण जैन सोमेश बाकलीवाल महामंत्री ने भक्ति मंडल टीम के भक्तों सहित पूजन किए ।
इस अवसर पर आज अभिषेक पूजन करने वालों में प्रवीण छाबड़ा सोमेश बाकलीवाल जिनेंद्र जैन संजीव जैन प्रतीक नहर अनिल जैन प्रशांत जैन संजय चतुर अशोक जैन अशोक जैन सुरेंद्र जैन मुनमुन जैन अनिल विनायक संजीव शाह निशांत जैन शिपी जैन मुन्ना जैन
राजेश जैन सुनील जैन राकेश जैन आदि ने अभिषेक किया मंदिर के ऊपर वाली बेदी में भी श्री आदिनाथ भगवान श्री बाहुबली भगवान श्री भारत श्री भरतेश्वर भगवानके मंगल अभिषेक भक्तों ने किया इस अवसर पर आज प्रसाद वितरण कोमलचंद
Ji,प्रतीक नाहर परिवार की ओर से उपस्थित जनों को वितरित किया