एंटी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में हुआ तेज
दंतेवाड़ा
नक्सलियों के खिलाफ छग में भाजपा सरकार बनते ही एंटी नक्सल ऑपरेशन बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में तेज हो गये है। किरंदुल थानाक्षेत्र के पुरंगेल, बड़े पल्ली, डोडीतुमनार और गमपुर इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम रवाना की गयी थी … जवानों को देखकर नक्सलियों ने गमपुर इलाके में फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. मौके से सर्चिंग के दौरान जवानों ने मुठभेड़ स्थल से 12 बोर की बन्दूक, कारतूस, पिट्ठू बैग, दैनिक उपयोग के सामान और दवाईयां बरामद किया। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।