‘जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है’, पीलीभीत की जनसभा में बोले PM मोदी
लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. मंगलवार (9 अप्रैल) को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मंत्री सुरेश राणा और पीलीभीत से से बीजेपी के उम्मीदवार जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे. पीलीभीत में रैली संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भारत एक ग्लोबल पावर बनने को अग्रसर है. देश में सुरक्षा भी है सम्मान भी है. विकास की बड़ी बड़ी परियोजनाएं भी हैं और गरीब कल्याण की योजनाएं भी हैं. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की कुटिल चालों से भारत का विभाजन हुआ.
पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुई की. पीएम मोदी ने कहा कि, “आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है, देशभर में शक्ति की उपासना उसकी धूम मची हुई है. नवरात्रि का वर्ष हो हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है शक्ति उपासना में डूबा हुआ हो. ऐसे समय इतनी बड़ी रैली ये अपने आप में एक अजूबा है.”
कोरोना काल का किया जिक्र
कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना के संकट में भारत ने दुनिया को दवाईयां भेजी. वैक्सीन भेजी, दुनिया में कहीं भी संकट आया हम एक एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए, अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ साहब के पवित्र स्वरूपों को भी वापस लाए. उन्होंने कहा कि जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आपके एक वोट से मजबूत सरकार बनी, निर्णायक सरकार बनी, सशक्त सरकार बनी, काम करने वाली सरकार बनी, बीजेपी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से भी कम नहीं है. जब नीयत सही होती है हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं. आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं.
मतदाताओं को बताई वोट की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत और ये पूरा क्षेत्र खेती किसाने के लिए भी जाना जाता है. याद कीजिए दस वर्ष पहले तक किसानों की क्या स्थिति थी, महंगे यूरिया की कालाबाजारी होती थी और किसानों को लाठियां खानी पड़ती थीं. आज यूरिया भी पर्याप्त मिलता है और लगातार मिलता है. जो बोरी दुनिया में तीन हजार रुपये में बिकती है वो हमारी सरकार 300 रुपये से भी कम कीमत पर यूरिया की बोरी किसानों को देती है. पीएम मोदी ने कहा कि यहां यूपी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 70 हजार करोड़ रुपये भी मिले हैं.
इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का वार
पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है. आज देशभर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है. जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा.