November 25, 2024

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को झटका! हेमा मालिनी के खिलाफ बयानबाजी पर EC का नोटिस

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में इस समय सियासी गहमागहमी का माहौल है. चुनावी प्रचार के साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इस क्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ( Congress leader Randeep Surjewala  ) को बीजेपी नेता और यूपी की मथुरा सीट से सांसद व उम्मीदवार हेमा मालिनी ( BJP leader Hema Malini ) के खिलाफ बयानबाजी करना भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ( ECI ) ने सुरेजावाल को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को यह नोटिस उनके उस बयान के लिए जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कांग्रेस नेता से 11 अप्रैल 2024 तक जवाब मांगा है.