गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बिरनपुर हत्याकांड की नए सिरे से होगी जांच, CBI खंगालेगी सच्चाई
रायपुर: चुनावी साल में एक बार फिर से बिरनपुर का मामला प्रदेश की सियासत को गरमाता हुआ नजर आ रहा हैं। इसकी वजह हैं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा का वह बयान जिसमें उन्होंने बिरनपुर को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किये हैं।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया हैं कि बिरनपुर हत्याकांड की जाँच नए सिरे से कराई जाएगी, कई बिंदुओं को जोड़कर यह जांच पूरी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का मानना हैं कि पहले जो जांच हुई है वह अपूर्ण है। क्या घटना हुई इसकी जाँच खुद सीबीआई करेगी।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया हैं कि बिरनपुर हत्याकांड की जाँच नए सिरे से कराई जाएगी, कई बिंदुओं को जोड़कर यह जांच पूरी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का मानना हैं कि पहले जो जांच हुई है वह अपूर्ण है। क्या घटना हुई इसकी जाँच खुद सीबीआई करेगी।
दरअसल बेमेतरा जिले के बिरनपुर में 8 अप्रैल 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में एक युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस हिंसक झड़प के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था। इस दौरान हंगामा और बढ़ गया फिर आगजनी की घटना हुई। 11 अप्रैल को 2 और शव बिरनपुर में मिले। इसके बाद बवाल और हंगामा और बढ़ गया।