May 2, 2024

पहले चरण का मतदान आज, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

देश में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख मतदाता वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। आज होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। इन 102 सीटों में 73 जनरल, 11 एसटी और 18 एससी के लिए सुरक्षित हैं। इन सीटों पर 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी। पहले चरण में 35.67 लाख ऐसे नए मतदाता होंगे। जो 18 साल का होने पर पहली बार अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।