November 24, 2024

भिलाईः- विगत दिनो पत्थर खदान कुम्हारी में हुये हादसे में मृत श्रमिको के परिजनो एवं घायल श्रमिको को उचित न्याय दिलाने हेतु सामाजिक संगठन ‘‘आगाज़’’ ने पहल की है।

 

उल्लेखनीय है कि उक्त हादसे की प्रशासनिक जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 द्वारा की जा रही हैं, जिसमें जांच हेतु विभिन्न जांच विषय तय किये गये है। साथ ही आम-जनता से उक्त हादसे के संबंध में शिकायत एवं सुझाव भी मांगे गये है, इसी कड़ी में सामाजिक संगठन ‘‘आगाज़’’ के केन्द्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 को लिखित आवेदन देकर जानकारी दी है कि उक्त हादसे के लिये केडिया प्रबंधन, खनिज माफिया, स्थानीय राजस्व विभाग, स्थानीय निगम प्रशासन एवं परिवहन विभाग पूर्ण रुप से जिम्मेदार है, जिनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है। उक्त हादसे के दिन श्रमिको को कंपनी से उनके निवास स्थान पर जिस बस में बैठाकर ले जाया जा रहा था, उस दिन बस की फिटनेस, बीमा संबंधी दस्तावेज एवं रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजो की सूक्ष्म अवलोकन कर जिम्मेदार नागरिक, कम्पनी प्रबंधन एवं सबंधित विभागीय अधिकारियो की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए।
सामाजिक संगठन ‘‘ आगाज़’’ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 को पत्र के माध्यम से यह सुझाव दिया है कि पत्थर खदान कुम्हारी में जिन-जिन खनिज माफियाओ ने खनिज पदार्थो का दोहन किया, जिसके परिणाम स्वरुप उक्त दुर्घटना हुआ है, उनको चिन्हाकित किया जावे। पत्थर खदान कुम्हारी ही नही अपितु दुर्ग जिले में जहां-जहंा भी अवैधन उत्खनन हुआ है, वहां-वहां पर जानमाल की रक्षा के लिये प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जावें एवं उसका पूरा खर्च खनिज माफियाओ से वसूला जावे, साथ ही पत्थर खदान कुम्हारी में हुये दुर्घटना के लिये जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी, केडिया प्रबंधन एवं कम्पनी मालिक के साथ-साथ जो भी जिम्मेदार है, उनके विरुद्ध ठोस कानूनी की जावें।