May 6, 2024

मादक पदार्थ अवैध शराब का विक्रय करते आरोपी गिरफ्तार ।

 

> मादक पदार्थ अवैध शराब का विक्रय करते आरोपी गिरफ्तार ।

> आरोपी के कब्जे से 90 पौवा अवैध शराब एवं चाकू बरामद ।

> आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित की गयी आर्म्स एक्ट की कार्यवाही।

-0-

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थों की बिकी करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही कर, इस पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशन एवं श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), दुर्ग के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है, मुखबीर लगाये गये हैं, पतासाजी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.04.2024 को सूचना प्राप्त हुयी कि परसदा गांव, कुम्हारी का मोहन ठाकुर पिता स्व० लतेलु ठाकुर उम्र 44 साल साकिन ग्राम परसवा वार्ड न0 16 द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम परसदा शीतला तालाब के पास, कुम्हारी में घेराबंदी कर आरोपी मोहन ठाकुर पिता स्व० लतेलु ठाकुर उम्र 44 साल साकिन ग्राम परसदा वार्ड न0 16 थाना कुम्हारी को पकड़ा गया, इसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 90 पौवा शराब कीमती 10800 रूपये एवं चाकू जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत थाना कुम्हारी में कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

थाना कुम्हारी
अप.क्र. 102/2024, धारा 34 (2) आव. एक्ट एवं 25 आर्म्स एकट

गिर. आरोपी
मोहन ठाकुर पिता स्व० लतेलु ठाकुर उम्र 44 साल साकिन ग्राम परसदा वार्ड न0 16, कुम्हारी
जप्त मशरूका
90 पौवा शराब, कीमती 10800 रूपये एवं एक चाकू