शेयर मार्केटे में ट्रेडिंग करने के नाम पर हुई धोखाधडी,
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
भिलाई। हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित हलधर, केवल देवांगन द्वारा सेक्टर चार निवासी महिला के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 4 लाख 83 हजार से अधिक रूपये की धोखाधडी कर दिये। इस मामले में भ_ी पुलिस ने एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश के बाद इन आरोपियों पर धारा 420 एवं 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 4 निवासी रंजीत कौर पति विजय सिंह 41 वर्ष ने पुलिस को बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित हलधर एवं केवल देवांगन गत छ: माह पहले उसके पति से मुलाकात किये थे और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर रकम इन्वेस्ट करने का लालच दिया था। उनकी बातों में आकर हमने 4 लाख 83 हजार 801 रूपये दिये थे जिसमें कुछ रूपये नगद एवं कुछ रूपये ट्रांजेकशन उनके खाते में किया गया था। रंजीत कौर ने आगे बताया कि जब ये दोनो गत 22 मार्च 2024 को मेरे घर आये थे तो उस समय मेरे पति घर पर नही थे वे अपने पैतृक गांव गये थे। इन लोगों ने जिस कपंनी में ये रूपये इन्वेस्ट करना था उस कंपनी का नाम एमआरएफ बताया और इन्होंने कहा कि यदि आप इसमें 4 लाख 50 हजार रूपये इनवेस्ट करते हैं तो आपको लगभग हर 10 दिन में 50,000 रूपये मिलेंगे। यानि कि चार माह में आपको साढे चार लाख के बदले 6 लाख 50 हजार रूपये 130 दिन में हम देंगे। इस प्रकार दो लाख रूपये हमे प्रॉफिट का लालच देते हुए हमको झांसा दिये। हम इनकी बातों मे आकर अमित हलधर व केवल देवांगन को डेढ डेढ लाख रूपये दिये। उसके बात इन लोगों ने कहा कि अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। इसके लिए आप अपना आधार कार्ड, नाम पता की फोटो कॉपी दिजिए। अमित हलधर द्वारा सुर्योदय स्मॉल फायनेंस बैंक लिमिटेड का बैंक खाता जो निहाल ट्रेडर्स के नाम का क्यूआर कोड व एक अन्य एकयूट्स स्माल फायनेंस बैंक जो मध्य प्रदेश का खाता क्रमंाक है। मेरे पति के मोबाईल नंबर पर वाटएस किया व बैंक खाते में 2 लाख रूपये ट्रांसफर करवाये। अमित हलधर व केवल देवांगन द्वारा एक राय होकर प्रलोभन देकर बेईमानी पूर्वक हम लोगों के साथ धोखाधडी किये है।
00000