November 23, 2024

एएसपी के फरमान से पुलिस वालों में मचा हडकंप

अब पुलिस वालों को सादी वर्दी की जगह ड्रेस में करना होगा डयूटी व पेट्रोलिंग
सुशासन की सरकार में बढते अपराधों में रोक लगाने सादा वर्दी में डयूटी करने पर लगाया रोक
भिलाई। इन दिनो भिलाई, दुर्ग ग्रामीण एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में चैन स्ेनेचिंग एवं सूने घरों का ताला तोडकर चोरी करने की वारदातों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। क्योंकि इसके पीडित प्रार्थी छग व छग से बाहर अन्य प्रांतों में शादी विवाह में अपने घरों में ताला बंद कर जा रहे हैं, उनका ताला तोडने में अज्ञात चोर पिछे नही हट रहे है। वहीं दो पहिया वाहनों में महिलाओं के सोने के चैन लूट के मामले को अंजाम देने वाले खासतौर से इन दिनो सेक्टरों के थाना क्षेत्र में अधिक सक्रिय है। इनका मुख्य निशाना सिविक सेंटर घूमने आये व सुबह शाम मॉर्निंग एवं इवनिंग वाक कर रही जवान एवं बुजुर्ग महिलाएं हो रही है। इन बढती वारदातों को देखते हुए भिलाई डिविजन के थानों के मॉनिटरिंग करने वाले शहर एएसपी जिनका डिविजन हुडको से लेकर कुम्हारी व सेक्टर के थाने प्रमुख है।
एएसपी सुखनंदन राठौर के एक फरमान के तहत अपराधियों में पुलिस का खोैफ व आम जनमानस में पुलिस के प्रति मान सम्मान बढे, उसको देेखते हुए एएसपी श्री राठौर ने थानों की पेट्रोलिंग में चलने वाले थानेदार व सिपाही कोई भी व्यक्ति सादी वर्दी में नही रहेगा। सभी अपने अपने थानांक्षेत्रांगर्त ड्रेस में ही पेट्रोलिंग ड्यूटी करेंगे ताकि क्षेत्र में जनता अपने परिजनों के साथ आराम से मार्केटिंग व अन्य कार्य को अंजाम दे सके। वही दूसरी ओर पुलिस वर्दी में पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को देखकर अपराधियों में खोैफ नजर आये ताकि वह किसी भी घटना को अंजाम
दे पाये। गत दिवस सिविक सेंटर में ही सहित जामगांव आर की आयी व्याख्याता की चेन स्नेंिचंग अज्ञात बाईक सवारों ने लूट ली। जिसका पालन बखूबी भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे व उनकी पेट्रोलिंग टीम खासतौर से सिविक सेंटर क्षेत्र में टीआई अपने पेट्रोलिंग टीम के साथ गश्त पैदल कर रहे है। सिविक सेंटर में हुई चैन स्नेचिंग की घटना में एएसपी षहर राठौर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी व क्राईम ब्रांच के लोग पहुंचे वे प्रारंभिक जांच में बाईक सवार दो युवकों की जांच कोतवाली पुलिस टीम कर रही है।

You may have missed