May 7, 2024

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली: जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर UTS ऑन मोबाइल ऐप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी की पाबंदी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है. इससे अब रेल यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमाअपरिवर्तित रहेगी. यानी यदि आप रेलवे स्टेशन के आसपास हैं तो सिर्फ स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति प्राप्त होगी.

गौरतलब है कि वर्तमान वक़्त में UTS ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था यानी कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किलोमीटर की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था. अब यह पाबंदी हटा दी गई है. जिसके चलते जनरल टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट आप अपने मोबाइल ऐप से घर बैठे ही बुक कर सकते हैं. वही इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल ऐप की सुविधा यात्रियों को प्रदान की गई थी. इसमें टिकट बुकिंग के लिए स्टेशन परिसर से एक निश्चित दूरी का प्रतिबंध लगाया गया था. जिसे अब समाप्त कर दिया गया है तथा अब यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफार्म टिकट UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए ले सकते हैं.

आगे उन्होंने बताया कि बीते बहुत वक़्त से अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एनड्राइड या विंडो आधारित) के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग (UTS Ticket) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगने से बच सकते हैं तथा वे अपने मोबाइल से सरलता से जनरल यानी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं.