सरदारनी स्व. जोगिंदर कौर की स्मृति में फील परमार्थम फाउंडेशन को डेंथ बॉडी फ्रीजर किया भेंट
– युवा ट्रांसपोर्टर व सेवक जन फांउडेशन की टीम रही मौजूद
भिलाई। सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग एवं मानसिक रूप से विकसित लोगों को एक नई जिदंगी देने का समाज में अनुकरणीय कार्य पिछले कई वर्षो से करते आ रही है। सेवक जन फाउंडेशन के द्वारा डेड बॉडी फ्रीज़ मशीन दिया गया।
आज इस फील परमार्थम आश्रम में मुक्ताजंलि सेवा सरदारनी स्व. जोगिंदर कौर जी की स्मृति में अमृत लाल जायसवाल सेवक जन फांउडेशन के द्वारा आज फांउडेशन के डायरेक्टर विकास जायसवाल व एचटीसी के युवा डायरेक्टर व समाजसेवी इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम में मौजूदगी में एक डेंथ बॉडी फ्रिजर फील परमार्थम फांउडेशन को भेंट किया गया। सेवक जन फांउडेशन के संस्थापक विकास जायसवाल ने डेड बॉडी मशीन के साथ एक स्केच फोटो फ्रेम जिसमें युवा ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह व उनकी दादी का फोटो फ्रेम का स्केच उन्हें विकास जायसवाल के द्वारा भेंट किया गया।
इस अवसर पर फील परमार्थम फाउंडेशन के संचालक अमित भाई, ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह, जोगा राव, मोहित अग्रवाल, अंजली सिंह, रूपल गुप्ता, सन्नी, अशोक गुप्ता, सोमेश राव, रोहित दुबे, अभिषेक सींग, रितेश सहित बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद थे
।