November 23, 2024

बाल-बाल बचे पिकअप के ड्राइवर ने बताया.. सामने से आई तेज रफ़्तार ट्रक तो दिया साइड.. फिर नहीं कुछ याद

जिले के कठिया गांव में सामने आये सड़क हादसे में पिकअप के ड्राइवर प्रेमू साहू बाल-बाल बच गया हैं। एक तरफ जहाँ 9 सवारों की मौत हो गई तो वही ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। उसके पीटीआई से बात करते हुए बताया हैं कि किस तरफ यह पूरा हादसा सामने आया।

ड्राइवर प्रेमू ने बताया कि करीब 10 बजे वह वापस पथर्रा लौट रहे थे तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आई। उसे साइड देने वह जैसे सड़क की दूसरी तरफ गए तो वहां पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। ड्राइवर ने बताय कि उसे कुछ याद नहीं हैं।

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया हैं। हादसे की सूचना जैसे ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को मिली वह भी अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंटकर उनका हलचल जाना। दीपेश साहू ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर और समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्हों 10 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दुःख जताया हैं। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया हैं।

गौरतलब हैं कि जिले के कठिया गाँव में हुई हृदय विदारक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 9 तक जा पहुंची हैं। शेष घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया हैं जहाँ उनका इलाज जारी हैं। घटना के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुँच हुए थे। उन्होंने खुद ही राहत कार्य का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का निर्देश दिया।

You may have missed