May 19, 2024

हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला, आज 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है. बताया जा रहा है कि हिमाचल बोर्ड आज (सोमवार) दोपहर बाद 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है. बता दें कि इस बार हिमाचल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 85 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं का आयोजन सुबह की पाली में किया गया था. परीक्षाएं समाप्त होने के बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया था. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. इसी के साथ आज रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है.

कब जारी होगा हिमाचल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं क्लास के परिणाम को जारी करने के समय के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड दोपहर बाद बारहवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि पिछले कुछ सालों में जारी किए गए रिजल्ट के समय के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड सुबह 11 बजे ही 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है.