भाजपा महिलाओ के उत्थान वाली पार्टी:_ रंजना साहु
भाटापारा:_ केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रदेश के विकास एवं जनता के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध होकर उसे संवारने का कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील भाजपा सरकार ने हमेशा ही महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें आर्थिक रूप से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने का कार्य किया है, जिसमें महतारी वंदन योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उक्त बाते धमतरी की पूर्व विधायक एवम प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहु भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा भ्रमण कर महिलाओ को अपने संबोधन में कही।
पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहु पिछले 3 दिनों से चुनावी प्रचार प्रसार के लिए भाटापारा ब्लाक के गांवो में लगातार घूम घूम कर पार्टी प्रत्यासी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन में जनसंपर्क कर रही है। श्री मति साहु ने सोमवार को भाटापारा विस् क्षेत्र के ग्राम बोड़तरा,गुर्रा,खोखली, और नगर के शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड और भगत सिंह वार्ड में जनसंपर्क कर महतारी वंदन योजना,उज्जवला गैस योजना,आवास योजना, नलजल मिशन, बोनस की राशि ,3100 रुपए में एकमुश्त धान खरीदी सहित अनेको केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहु ने महिलाओ में जोश भरते हुए महिलाओ से जमकर नारे लगवाए योजना से लाभान्वित माताओं-बहनों ने अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करते हुए नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरपँच श्रीमती नीतू रवि आडिल बोड़तरा,महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरा साहू,आयशा खान सहित काफी संख्या में नारी शक्ति मातृ शक्तिया उपस्थित थी।