साजा के जनप्रिय विधायक ईश्वर साहू जी के साथ दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क में निकले विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम रूवाबांधा बस्ती ,उतई, अंजोरा में सधन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन सम्पर्क……
*मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ के 11 सीटों में खिलेगा कमल*
भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी मिशन मोड पर चल रही हैं आज दुर्ग लोकसभा सांसद v प्रत्याशी श्री विजय बघेल के पक्ष में साजा के जनप्रिय *विधायक श्री ईश्वर साहू जी के साथ* सधन जन सम्पर्क कर सामाजिक कार्यकर्ता व आम नागरिकों से मुलाकात कर मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन की जानकारी प्रदान कर आगामी लोकसभा चुनाव में कमल का बटन दबाकर फिर एक बार पुनः विजय बघेल जी को सांसद व मोदी जी को पुनः प्रधान मंत्री बनाना है
*इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर*……
ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब, नए भारत की रूप रेखा है। यह देश सेवा का रोड मैप और प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की गारंटी है।
चर्चा के दौरान उपस्थित ग्रामीण जानो से भाजपा का संकल्प पत्र वितरित कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत प्राप्त करने का आग्रह किया। और दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी को भारी मतों विजायी बनाने की अपील किया
*साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि* डबल* इंजन सरकार में विकास तेज गति से होता हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की तीन माह की सरकार ने लगातार जनहित में निर्णय लेकर स्वर्णिम इतिहास रच दिया हैं। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत, दो वर्ष का बकाया बोनस प्रदान जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। देश और प्रदेश की उन्नति, प्रगति और विकास के लिए श्री चंद्राकर ने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करते हुए फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
और दुर्ग सांसद प्रत्याशी विजय बघेल जी को पुनः भारी मतों से विजय बनाना है
*देश को सुंदर और समृद्ध बनाएँ*,
*फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाएँ
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*….
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जी
जिला मंत्री रोहित साहू जी
मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र शेडे जी महामंत्री राजू जघेंल दशरथ साहू जी नवीन पवार जी अजीत चौधरी जी
नेता प्रति पक्ष शैलेंद्र साहू जिला मंत्री साजा मनोहर साहू जी सोनू राम सिंग सांसद प्रतिनिधी,तुलाराम साहू विक्की सोनी नरेन्द्र निर्मल कर जी विष्णुदट शर्मा बाबू राम,प्रवीन राजपूत राजेश जैन पावन सिन्हा जी
राकेश त्रिपाठी, यादव, संतोष बेखर,गोपाल, पप्पू यादव, संजीत यादव ,दूध नाथ यादव,लाल साहब यादव, सीमा देव तुल्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे