छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा ब्रिज आवागमन प्रारंभ की खुशी में बाटा गया लड्डू”
चेम्बर ऑफ कामर्स भिलाई इकाई नेआज सुपेला अंडर ब्रिज आवागमन प्रारंभ की खुशी में लडडू बांटकर खुशी मनाई।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आज ब्रिज प्रारंभ स्थल पर व्यापारियों को,ब्रिज से जाने वाले राहगीरों को रोक रोक कर ब्रिज खुलने की खुशी का लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
अजय भसीन ने अपने वक्तव्य में बताया कि 30 माह की प्रतीक्षा के बाद आज सेक्टर एरिया से सुपेला क्षेत्र जुड़ गए।
ब्रिज बनते समय सुपेला क्षेत्र में सेक्टर क्षेत्र के ग्राहकों का आवगमन कम होने से इस क्षेत्र का व्यापार कमजोर हो गया था।ब्रिज खुलने से व्यापारियों में हर्ष का माहौल है।
गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि ब्रिज की बनावट व मार्ग निश्चित करने में भिलाई चेम्बर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यह ब्रिज यदि और आगे से खुलता तो आकाशगंगा व दक्षिण गंगोत्री का व्यापार बेहद प्रभावित होता।
आज आवागमन से व्यापारियों में खुशी का माहौल है 21 किलो लड्डु बांटकर हमने अपनी खुशी को आपस मे बांटा है।
आकाशगंगा,मोबाइल मार्किट,हिमालय कॉम्प्लेक्स, दक्षिण गंगोत्री व जी ई रोड के व्यापारियों ने खुशियां मनाई।
ब्रिज निर्माण के समय व्यापारियों को एक सूत्र में पिरोकर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका विनय सिंह की रही ।व्यवस्था व प्रशासन में समन्वय का कार्य विनय सिंह जी ने बखूबी निभाया।
चेम्बर की इस खुशी में प्रकाश सांखला,विनय सिंह,राहुल चेलानी,जय कुमार,दिनेश,संजय कुकरेजा,अम्बरेश खेमानी ,सुनील मिश्रा,व अनेक व्यापारी उपस्थित थे।