November 24, 2024

स्लग आज मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं सोनिया गांधी

 

रायबरेली में सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी राहुल गांधी अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी जी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।सोनिया गांधी जी ने कहा।तीस साल तक आपने मुझे सेवा का मौका दिया। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है।आज मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना। वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है।अखिलेश यादव जी और ​प्रियंका गांधी जी ने रायबरेली की जनता से राहुल गांधी जी को कम से कम 5 लाख वोटों से जिताने की अपील की।

वही प्रियंका जी ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की आंधी चल रही है। अखिलेश जी ने कहा, रायबरेली की जनता देश में जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।राहुल गांधी जी ने जनता से कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों का अपमान किया है। पूरे देश के गरीबों का पैसा 22 लोगों को दे दिया। देश की जनता इन्हें सत्ता से बाहर करने जा रही है। इंडिया की सरकार आपकी सरकार होगी जो आपके लिए काम करेगी।आज मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं।रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी की भावुक अपील, तीस साल तक आपने मुझे सेवा का मौका दिया। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है। आज मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेगा।आज देश में बदलाव की आंधी उठी है।समाजवादी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर, एक सेना बनकर लड़ रहे हैं और इंडिया गठबंधन को विजयी बनाएंगे।दस सालों से आम आदमी, गरीब, किसान प्रताड़ित है। जन जन की पुकार थी कि हमारी सुनवाई हो लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में आपकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज इस देश में आंधी उठी है। इस देश की पुकार है कि भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाया जाए और देश में एक नई चेतना स्थापित हो। मोदी जी की सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए।मेरा आंचल जीवन भर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा है।मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी। सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, संघर्ष की तुम्हारे जड़ें बहुत मजबूत हैं। मेरा आंचल जीवन भर आपके आशीर्वाद और प्रेस से भरा रहा है। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा