ब्राह्मण समाज के चिकित्सा शिविर का लोगो ने लिया भरपूर लाभ
भाटापारा:_कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा स्वरूप होता है और जब भगवान रूपी डॉक्टर स्वयं चलकर अपने भक्तों के पास आ जाए तो भक्तों की खुशी का अंदाजा ही दुगना हो जाता है,ऐसा ही नजारा नगर के कुंदन भवन में रविवार को आदि गौड ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में देखने को मिला,जिसमें अपोलो बिलासपुर से आए डॉक्टरों से मिलकर काफी ज्यादा मात्रा ने लोगो ने शिविर का लाभ उठाया।
रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कुंदन भवन में रविवार को श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 385 लोगो ने पंजीयन करा कर शिविर का लाभ उठाया।इस चिकित्सा शिविर में अपोलो बिलासपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जी एस असाटी ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि शर्मा, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ अविनाश गुप्ता, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ मंदार गोकते, चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ भाव्या स्वर्णकार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्तिगा के , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कोसले ने अपनी सेवाएं दी।वही अपोलो हॉस्पिटल के अनुभवी स्टाफ ने भी अपनी सेवाए दी।इसके अलावा शिविर में टाइटन आई द्वारा आंखो की जांच कर उन्हें सलाह मशविरा दिया गया।इस शिविर में
स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित महिला चिकत्सकों द्वारा महिलाओं के साथ संवाद कर महिला संबंधी रोगों को रोकने एवं उनसे बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।इस दौरान महिलाओं के द्वारा पूछे गए सवाल एवम उनकी जिज्ञासा को भी बहुत ही अच्छे ढंग से महिला डाक्टरों की टीम ने जवाब दे कर अपने ओपिनियन उनके समक्ष रखा,जिससे महिलाए काफी खुश हुई और उनके मन में आ रहे विचारों को विराम मिला।
इसके पूर्व इस शिविर का शुभारंभ समाज के महिला पुरुषों के द्वारा भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना के साथ हुआ।शिविर में सेवाएं देने आए सभी चिकित्सकगणों का कुंदन भवन पहुंचने पर तिलक लगाकर,माला पहनाकर,गुलदस्ता भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
मरीजों को दिया गया फ्रूट्स एवं जूस
आयोजन में शामिल होने मरीज बनकर आए लोगों एवं उनके सहयोगियों के लिए आदि
गौड ब्राह्मण समाज द्वारा केला,सेव ,ऑरेंज जूस और लीची जूस के साथ साथ ठंडा पानी की व्यवस्था की गई थी,जिससे शिविर में आए लोगों ने व्यवस्था से काफी खुश नजर आए।
डाक्टरों को दिया गया मोमेंटो
शिविर में अपोलो बिलासपुर के आए सभी चिकत्सकों को विप्र फाउंडेशन महिला शाखा के द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो और गुलदस्ता भेट कर उनकी सेवाएं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। शिविर को सफल बनाने में श्री आदि गौड ब्राह्मण समाज, विप्र फाउंडेशन महिला शाखा,युवा मंच के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।