सर्व आदिवासी समाज और गोंडवाना समन्वयक समिति समाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
*बुधसिंह नेताम की जिला बदर कार्यवाही निरस्त करने की मांग पूरी नहीं होने करेंगे आंदोलन*
कोण्डागांव जिला मुख्यालय कोण्डागांव के प्रेस क्लब भवन में सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रं 4230/2013और गोंडवाना समाज समन्वयक समिति ने प्रेस कांफ्रेंस कर सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष पनकु नेताम ने कहा बस्तर संभाग के जिला कोण्डागांव में प्रथम बार हमारे आदिवासी भाई बुधसिंह नेताम पर जो जिलाबदर की कार्यवाही की गई है वह व्यक्ति विशेष नहीं अपितु पूरे समाज पर यह कार्यवाही की गई है। बस्तर 5वी अनुसूची क्षेत्र है। और यहां आदिवासियों का संरक्षण कर उनकी मदद करनी चाहिए लेकिन जिला प्रशासन आदिवासियों की आवाज दबाने के लिए यह जिलाबदर की कार्यवाही की गई जो की बिलकुल भी न्याय संगत नहीं है।शासन प्रशासन द्वारा आदिवासियों की आवाज दबाने के लिए यह दमन की राजनीति की जा रही है जो की गलत है। बुधसिंह नेताम के ऊपर की गई कार्यवाही जल्द से जल्द निरस्त करें। क्योंकि उन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की है। उसके बाद कोण्डागांव जिले में आदिवासियों की आवाज उठाने के लिए ही गोंडवाना समाज समन्वयक समिति ने 2017 से अबतक दो बार जिलाध्यक्ष मनोनित किए गए थे।आगे समाज ने कहा की कलेक्टर और कमिश्नर से कार्यवाही निरस्त करने की मांग किए है। उनको आवेदन भी दिए है। यदि उनके ऊपर से जिलाबदर की कार्यवाही निरस्त नहीं की जाती है तो उसके बाद राज्यपाल, राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे साथ ही सर्व आदिवासी समाज और गोंडवाना समाज आंदोलन करने के लिए व न्यायालय जाने बाध्य होगा।इस प्रेस कांफ्रेंस में सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष पंकु नेताम, गोंडवाना समन्वयक समिति जिला उपाध्यक्ष रूपचंद ध्रुव, सोनधर नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना समाज समन्वय समिति, कोंडागांव, छेरकु नेताम ब्लॉक अध्यक्ष फरसगांव गोंडवाना समन्वयक समिति, उमेश नाग, बलराम कोर्राम, सतीश नेताम ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रभाग फरसगांव,बलीराम कोर्राम, रमेश मरकाम, पुरुषोत्तम नेताम, अजय कोर्राम, राम सिंह सोढ़ी, गोंडवाना समन्वयक समिति सदस्य, वैभव मरकाम उपस्थित रहे।