‘इंडी गठबंधन लाखों-करोड़ों के घाटालेबाजों का सम्मेलन’, कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के महाराजगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, इनदिनों मुझे देश के कोने-कोने में देशवादियों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. पूरे देश में मैं मातृ शक्ति का जो जज्बा देख रहा हूं. माताओं बहनों का जो प्यार देख रहा हूं, हमारे नौजवानों का जो उत्साह देख रहा हूं. गांव हो, गरीब हो किसान हो, एक प्रकार से सारा देश देश के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी आपको गारंटी देता हूं कि मैं आपके लिए दिन रात मेहनत करूंगा. पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा.
मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि गरीब से गरीब मां बाप भी हमेशा चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को कुछ विरासत देकर जाए. पीएम ने कहा कि मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी कोई अपनी विरासत नहीं है, मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं. आप ही मेरे वारिस हैं, इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए अपने आपको खपा देना है.