November 24, 2024

लोरमी नगरपालिका की जनता की सेवा करने है तैयार आदिवासी नेत्री केशर ध्रुव

पुराने चेहरों के लिए चुनौती देने सामने आई महिला फ़्रेश चेहरा
लोरमी: लोकसभा के वोटिंग के बाद लोगों में खूब गॉसिप चल रही है बिलासपुर से यादव कहीं बाजी ना मार दे, चुनाव है कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी तरह नगरी निकाय चुनाव की सुगबुगाहट है। आगे दावेदारी के लिए बहुत से पुराने चेहरे हैं जिन्हें जनता देखते आ रही है। इस बार चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है। नगर पालिका का पहला चुनाव रहेगा जिसमें वार्डो की संख्या भी बढ़ने वाली है। ऐसे में वार्ड 8 से चुनाव लड़ चुकी भाजपा प्रत्याशी रही केशर ध्रुव ने दावेदारी पेश की है। महज 3 वोट से पिछड़ गई थी अपने पिछ्ले चुनाव में केशर ध्रुव। भाजपा को अपना त्याग पत्र दे चुकी आदिवासी महिला परिषद की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ध्रुव लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं। लोगों के बीच जाकर आने वाले समय में जनसेवा के लिए आशीर्वाद मांग रही है। केशर ध्रुव से खास बातचीत में उन्होंने कहा लोरमी की जनता पुराने चेहरों से उबरने की तैयारी कर रही है। जनता उनके सेवा के नाम धंधे बंद कर वास्तविक सेवक को मौका देगी। पेंशन, पानी , साफ सफाई, बिज़ली और आवास, सड़क के धूल, प्रदूषण, मवेशियों की समस्या, बेजाकब्जा जैसे गरीब जनता के मुद्दो को लेकर लोगों के बीच जा रही है।