नवतपा क़े बिच समर कैम्प लगाना बच्चों को स्कूल बुलाना अनैतिक – तरुण गोलछा*
कोंडागांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन दिनों शासन प्रशासन द्वारा समर कैम्प लगाकर बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है यह सरासर गलत है अनैतिक है। 25 मई से नवतपा शुरू है और हम सभी से यही कहते हैँ कि नवतपा मे घर से ही काम करने का प्रयास करें घर से न निकलें क्योंकि नवतपा क़े दौरान गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है ऐसे मे बच्चों को स्कूल बुलाना कहां तक उचित है??? प्रदेश मे गर्मी क़े कारण महिला कि मौत भी हो चुकी है फिर भी सरकार को चेत नहीं आया।बच्चों को शिक्षा देना अच्छी बात है पर भारी गर्मी मे नवतपा क़े तपन क़े बिच स्कूल बुलाना सरासर गलत है अनैतिक है। प्रदेश मे तापमान 41-42 प्रतिशत है और इस तपती धुप मे बच्चों को घर से स्कूल बुला रहे। मै मीडिया क़े माध्यम से शासन प्रशासन से निवेदन करना चाहूंगा कि बच्चों क़े सेहत को ध्यान मे रखते समर कैम्प को तत्काल बंद करें और अभी जो शिक्षा देने कि सोंच रहे उसे विद्यालयीन समय मे देवें।