बीएसपी प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एमएम) तपन कुमार को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से मई 2024 माह में सेवानिवृत्त हुए मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री तपन कुमार के लिए बीएसपी बिरादरी ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन इस्पात भवन के डीआईसी कांफ्रेंस हॉल में किया गया। निदेशक प्रभारी (बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्रीमती निशा सोनी ने, सेवानिवृत्त हो रहे श्री तपन कुमार को सेवानिवृत्ति आदेश और सेवा प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना कुमार, उनके बेटे और बेटी भी उपस्थित थे।
श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बीएसपी बिरादरी की ओर से श्री तपन कुमार को विदाई देते हुए सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की। श्री तपन कुमार को भिलाई इस्पात संयंत्र में 37 वर्षों की सेवा के दौरान उनके सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। श्री तपन कुमार ने बीएसपी एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अपने सेवा अनुभव और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
नई दिल्ली के रहने वाले श्री तपन कुमार ने बी कॉम (ऑनर्स) में स्नातक की उपाधि ली है। श्री तपन कुमार 25 अक्टूबर 1986 को सेल में भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (प्रशासनिक) के रूप में शामिल हुए थे। बीएसपी में 37 वर्षों की अपनी लंबी सेवा के दौरान, श्री तपन कुमार ने वित्त एवं लेखा विभाग और पर्चेज़ विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य किया और मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के पद से सेवानिवृत्त हुए।
श्री तपन कुमार ने 02 नवम्बर 1987 को कनिष्ठ प्रबंधक के रूप में वित्त एवं लेखा विभाग में अपना पदभार सम्भाला। 30 जून 1993 को उनकी पदोन्नति वित्त एवं लेखा विभाग में उप प्रबंधक के रूप में हुई। 30 जून 1996 को बीएसपी के पर्चेज़ विभाग में प्रबंधक के रूप में जुड़े और 27 सितम्बर 2019 को पर्चेज़ विभाग के महाप्रबंधक बने।