November 23, 2024

अखिल भारतीय पूर्व सैनिकों ने एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैम्प” का आयोजन किया*

 

कोंडागांव 1जून को सामुदायिक भवन कोंडागाँव में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोडागांव के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैम्प” का आयोजन किया गया जिसका लाभ लेने के लिये 50 पूर्व सैनिको, सेवारत सैनिकों, वीर नारी एवं उनके आश्रितों, 20 आम नागरिकों और 350 निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने पंजीयन कराया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता और छत्तीसगढी महतारी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया l इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत-सत्कार किया गया l श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर के आई स्पेशलिस्ट डॉ. परक्षित और स्टाफ द्वारा नेत्र का जाँच किया गया और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया l ई.सी. एच.एस. पालीक्लिनिक, जगदलपुर के ऑफिसर इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल अक्षय कुमार कर,सर्जन लेफ्टिनेंट कमांडर वाय. सी. जॉनसन और स्टाफ के द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, पल्स रेट और जनरल चेकअप किया गया और जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया l जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जे. पी. पात्रो और स्टाफ द्वारा पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के व्यक्तिगत दस्तावेज़ों का सत्यापन किया गया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोडागांव की ओर से गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, रायपुर, ई.सी. एच.एस. पालीक्लिनिक, जगदलपुर और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों को भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, केशकाल ब्लाक अध्यक्ष आसमन मंडावी, बडेराजपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष रुपउराम, बडेराजपुर ब्लॉक सचिव संतोष मरकाम, संगठन के सदस्य विजय सैम्युअल, मेहतर राम कोर्राम, लच्छू राम, बी. डी. एन. सिंह, उत्पल बोस, मनोज शोरी, बाबुलाल देवाँगन, विशेष दीवान, प्रेम सिंह देवाँगन, परदेशी राम साहू, सेवारत सैनिक राजू राम मरकाम, राकेश नेताम, शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतींद्र सलाम, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीपक ठाकुर, नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति माधवलाल सोनी, विकल माने, नवीन कोटडिया, सैनिक परिवार, आम नागरिक और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे l

You may have missed