मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने बनाया मतदान का विश्व रिकॉर्डः EC
लोकसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. बस अब हर किसी की नजरें 4 जून को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. हालांकि इस बीच आए न्यूज नेशन समेत तमाम सर्वे एनडीए को पूर्ण बहुमत बता रहे हैं. हालांकि इस बीच नतीजों से ठीक पहले चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने मतदान का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. देश में 64 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
चलाई गईं 135 स्पेशल ट्रेनें
135 स्पेशल ट्रेन चल रही थी, जो हमारे कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल तक पहुंचा रही थी. 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लाट्स का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा 68763 मॉनिटरिंग टीमें चुनाव की निगरानी में लगी थीं. चुनाव आयुक्त ने कर्मचारियों की एकजुटता और लगन के साथ काम करने वाला एक वीडियो भी साझा किया.
जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह देशभर के अलग-अलग स्थलों से अलग-अलग भाषा और रहन सहन के साथ कर्मचारी मिलते हैं और कुछ ही घंटों में वह मिलकर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने में जुट जाते हैं. ये सब अद्भुत अनुभव की तरह होता है.
जब इन पर आरोप लगते हैं तो आप सोच सकते हैं
चीफ इलेक्शन कमीश्नर ने कहा कि आप लोगों नेदेखा किस तरह यह लोग मेहनत करते हैं और एकजुट होकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन जब इन लोगों पर आरोप लगते हैं तो आप सोच सकते हैं कितना बुरा न सिर्फ इन्हें बल्कि हम लोगों को भी लगता है. भीषण गर्मी से लेकर कीचड़ तक हर क्षेत्र में यह लोग जाते हैं ताकि आप अपनी पसंद की सरकार चुन सकें. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन कर्मचारियों के लिए कविता की दो लाइनें भी सुनाईं