लोकसभा चुनाव 2024 के खटाखट नतीजे, फाइनल रिजल्ट देखें
बीजेपी – 240 कांग्रेस – 99 समाजवादी पार्टी – 37 तृणमूल कांग्रेस – 29 डीएमके – 22 टीडीपी – 16 जेडी(यू) – 12 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – 9 एनसीपी (शरद पवार)-8 शिवसेना – 7 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5 वाईएसआरसीपी – 4 आरजेडी – 4 सीपीआई(एम) – 4 इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – 3 आप – 3 झारखंड मुक्ति मोर्चा – 3 जनसेना पार्टी – 2 सीपीआई(एमएल)(एल) – 2 जेडी(एस) – 2 विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) – 2 सीपीआई – 2 आरएलडी – 2 नेशनल कॉन्फ्रेंस – 2
एआईएमआईएम – 1 निर्दलीय – 7 तो बता दें कि बीजेपी के अगुवाई वाले गठबंधन NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कुल 41 दल शामिल हैं. वहीं विपक्ष के INDIA ब्लॉक में 37 पार्टियां हैं. इनमें नेशनल पार्टियों सहित राज्यों के स्थानीय दल शामिल हैं. इस लोकसभा चुनाव में सभी छोटे-बड़े दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है. हालांकि जेजेपी, अकाली दल जैसी कई पार्टियां ऐसी भी हैं, जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है