दीपशिखा बिद्यालय ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिन्नन्दन किया*
*दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई में बोर्ड परीक्षाओं कक्षा 10वीं एवं 12वीं में विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक नोडल आर के बारले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के होनहार भूतपूर्व छात्र आशीष चंद्राकर असिस्टेंट मैनेजर कुसमुंडा ,कोरबा थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों ,गुरुजनों ,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि बारले ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें और आगे बढ़ाने की शुभाशीष प्रदान किए।सत्र 2015 कक्षा 12वीं बैच के होनहार विद्यालय एवं अंचल में टॉपर रहे आशीष चंद्राकर आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उनके लिए विद्यालय परिवार का आभार मानते हुए बहुत-बहुत गौरवान्वित महसूस करते हुए अपने अनुजों को और मेहनत करते हुए अपने सपनों को पूरा करने का आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान किए ।प्रबंधन समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह अंतिम इम्तिहान नहीं है अभी जीवन में बहुत सारे ऐसे अवसर आएंगे जिममें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करना है। विद्यालय के प्राचार्य के आर सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अगर काम में जुनून हो तो दिमाग भी अपनी पूरी क्षमता से काम करता है । अतः हम सब पूरी लगन एवं जुनून के साथ कार्य करें एवं और बेहतर से बेहतर करके दिखाएं। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्रीमती चंदा देवी सिन्हा पालक शिक्षक समिति के सदस्य दामेश्वर प्रसाद साहू, श्रीमती टोमिन साहू पूर्व सदस्य छत्रपाल राजपूत अभिभावक देव कुमार साहू विसहत साहू, प्रदीप कुमार बारले धर्मेंद्र देवांगन श्रीमती डिलेश्वरी परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर उप प्राचार्य शांत सोनवानी ,अनीता अहीर प्रधान पाठक शरणजीत कौर एस आर सेन एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की*