T-20 वर्ल्डकप में अमेरिका ने चैपिंयन पाकिस्तान को हरा दिया
हली बार टी-20 वर्ल्डकप होस्ट कर रही और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका ने इतिहास रच दिया है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया। मैच इंट्रेस्टिंग था और आखिरी ओवर तक तय नहीं हो पा रहा था कि कौन जीतेगा।
इस पूरी कहानी से पहले खास बात यह जान लीजिए कि अमेरिका की कप्तानी गुजरात में जन्मे मोनांक पटेल कर रहे हैं, वे भारत में गुजरात की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं। दूसरे हैं सौरभ नेत्रावल्कर, जो 2010 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। भारत के 2 और खिलाड़ी हैं हरमीत सिंह और जसदीप सिंह। हरमीत सिंह 2010 और 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वहीं, जसदीप 2011 अंडर-19 वर्ल्ड कप के संभावितों में रहे हैं।
अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप में उतरी है, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया को चौंका दिया है।