May 20, 2024

अभिषेक मिश्रा हत्याकांड की सुनवाई पूरी, 5 साल बाद कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला

दुर्ग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) शहर के बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड (Abhishek Mishra Murder Case )मामले में सोमवार को दुर्ग न्यायालय (Durg District Court) में फैसला सुनाया जा सकता है. मालूम हो कि साल 2015 से लगातार इस मसले में दुर्ग जिला न्यायालय में मामले के गवाहों के बयान सहित ट्रायल (Case Trail) चल रहा था. इस केस की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में 13 जनवरी की तिथि फैसले की निर्धारित की गई है. अब पूरी भिलाई सहित प्रदेशवासियों की निगाहें इस बहुचर्चित मामले के फैसले पर टिकी हुई है.

हाईप्रोफाइल है ये मर्डर केस

गौरतलब है कि भिलाई में हुुआ बहुचर्तित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड फिल्म दृश्यम की कहानी से मिलता जुलता है. साल 2015 में 9 नवम्बर की शाम पूरे देश में ख्यातिप्राप्त शंकराचार्य इंजीनियरिंग काॅलेज के चेयरमेन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा का अपहरण हुआ था. बेहद ही हाईप्रोफाइल इस मामले ने पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी थी. हाईप्रोफाइल मामले को देखते हुए पुलिस ने भी इसे सुलझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. यही वजह थी कि पूरे देश के करीब 1 करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने के बाद पुलिस की निगाह भिलाई में रहने वाले सेक्टर 10 निवासी विकास जैन के उपर आ टिक गई थी.