November 25, 2024

राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन, देश भर के 150 प्रजाति के आम प्रदर्शित की गई

राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है हा महोत्सव में देश भर के 150 प्रजाति के आम प्रदर्शित की गई है जिसे देखने के लिए प्रदेश पर के लोग पहुंच रहे हैं यह महोत्सव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, संचालनालय उद्यानिकी, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 12 से 14 जून तक आयोजित की गई गई…इसमें कई उन्नत किस्म के आम की प्रजातियां प्रदर्शित की गई है जिसमें जापान की मियाजाकी, हापुस, केशर, नीलम, नूरजहां, हिमसागर, बॉम्बे ग्रीन, गुलाब खास, लोगों को आकर्षित कर रहे हैं..
वहीं 56 प्रकार के आम से बने व्यंजनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका आनंद लो उठा रहे हैं… इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने कहा कि ऐसे ही प्रदर्शनी हर अलग-अलग फलों का भी लगाई जाएगी…