देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी : अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट
भोपाल।
मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते से 24 घंटे खुलेंगे मॉल-मार्केट और रेस्टोरेंट
देश का सातवां राज्य बनेगा एमपी
राजधानी समेत बड़े शहरों में लागू होगी व्यवस्था
एमपी सरकार ने श्रम विभाग के बड़े फैसले को मंजूरी दी है।
प्रदेश में अब 24 घंटे (24×7) मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट और बिजनेस सेंटर खुलेंगे।
सबसे पहले यह सुविधा प्रदेश के नगर निगम और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में मिलेगी।
सीएम मोहन यादव ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।
अगले कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।
इसका मतलब है अगले सप्ताह से ही मार्केट 24 घंटे खुलने लगेंगे.
इस व्यवस्था के लागू होने के बाद एमपी देश का सातवां राज्य बन जाएगा है।
इसके पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुल रहते हैं।