November 24, 2024

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी ने की थी हत्या ।

*हत्या की गुत्थी को सुलझाने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता ।
*ऐप के माध्यम से एक दिन पहले हुयी थी दोस्ती ।
*अनैतिक संबंध बनाने को लेकर की गयी हत्या ।
*आरोपी हॉस्टल में रहकर कर रहा था पढ़ाई ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजय कुमार वैशाली नगर ने दिनांक 18.06.2024 को थाना में सूचना दिया कि उसका भतीजा वेदान्त शर्मा दिनांक 17.06. 2024 के रात्रि लगभग 10.00 बजे अपने माँ की कार लेकर अकेला घर से निकला था जो रात्रि में लगभग 12.30 बजे अपने दोस्त जिसका नाम वह नही जानता के साथ वापस घर आया और दोनो अपने कमरे में चले गये जब अगले दिन दिनांक 18.06.2024 को सुबह लगभग 07.00 बजे वह पेपर लेने के लिये गेट के पास गया और गेट से न्यूज पेपर निकालकर घर में जा रहा था उसी दौरान उसके भतीजे का दोस्त कमरे से बाहर निकलकर नमस्ते करते हुये चला गया।

सुबह लगभग 09.00 बजे काम वाली बाई झाडु पोछा करने के लिये आयी तो वेदान्त अभी तक नहीं उठा है झाडू लगाना है बोलने पर प्रार्थी की मां ने वेदान्त के कमरे के दरवाजा को खटखटाई कोई आवाज नही आने परं दरवाजा खोलकर देखी तो वेदान्त बिस्तर मे न होकर पलंग के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा था उसका चेहरा काला पड़ गया था तथा मुह से खुन निकलकर सुख गया था, की रिपोर्ट पर मर्ग क0-23/2024 धारा 174 जा. फौ कायम कर जॉच में लिया गया।

प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या होने की शंका होने पर वरिष्ट अधिकारीगण एवं एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा उपरांत पी.एम. कराया गया । शॉर्ट पी.एम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें डॉ० द्वारा मृतक का गला दबाकर हत्या होना बताये जाने से थाना वैशाली नगर में अप00-124/2024 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुयें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयु) सुश्री रिचा मिश्रा, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक (एसीसीयु) श्री हेमप्रकाश नायक श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्र Babuकाश तिवारी के निर्देशन में निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एसीसीयु द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश में जुट गई।
थाना वैशाली नगर पुलिस टीम एवं एसीसीयु टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, कॉल डिटेल एवं मोबाईल में किये गये डाउनलोड ऐप के माध्यम से संदेही अनमोल राणा पिता ऋषिपाल राणा उम्र 21 वर्ष साकिन सालवन थाना असंध जिला करनाल हरियाणा हाल पता विद्यागिरी हॉस्टल अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 17.06.2024 को मृतक वेदान्त शर्मा से ग्रिन्डर ऐप के माध्यम से संपर्क हुआ। दिनांक 17.06.2024 के रात्रि में मृतक आरोपी को लेकर अपने घर लेकर आया दोनो शराब का सेवन किये और दोनों अनैतिक संबंध बनाने के दौरान आरोपी आक्रोसित हो गया और मृतक की गला दबाकर हत्या करना बताया।

आरोपी का प्रार्थी संजय शर्मा जिसने आरोपी को घटना के दिन कमरे से बाहर निकलते देखा था से शिनाख्तगी कार्यवाही कराया गया। प्रार्थी द्वारा आरोपी को पहचान लिया गया। आरोपी व्दारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी गिरफ्तार कर गिरफ्तारी किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, उनि० घनश्याम सिंह नेताम, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 596 गगनदीप गिरी, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 550 सुरेश यादव, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल एवं एंसीसीयु टीम के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि० पुरण बहादुर, आरक्षक शहबाज खान, आरक्षक अनुप शर्मा, आरक्षक उपेन्द्र यादव की सराहनीय भमिका रही।