November 24, 2024

भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन भिलाई इंजीनियरिंग डिविजन

भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन भिलाई इंजीनियरिंग डिविजन फाऊंडरी डिविजन यूनिट 1 और 2 के श्रमिकों ने अपने हक की लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ मेटल और इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेक्टर 5 विधायक निवास में लंबित मांग को लेकर यूनियन के संरक्षक एवं भिलाई नगर के विधायक माननीय देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व महासचिव अरविंद श्रीवास्तव के अगवाई में बैठक हुआ..||
बैठक में सबसे पहले BEC इंजीनियरिंग डिविजन के मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत अमरजित सिंह के निधन पर उपस्थित सभी यूनिट के श्रमिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया..||
बीईसी इंजीनियरिंग डिजाइन को दिनांक 02/05/2024 को बंद करने की नोटिस चश्पा है उपस्थित श्रमिकों ने विधायक जी को बारी-बारी से आप बीती सुनाया भविष्य में रोजगार की चिंता रोजी-रोटी से वंचित उपादान वेतन भविष्य निधि की अंशदान आदि की गंभीर संकट होने की अनुमान है, महासचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 07/06/2024 और दिनांक 20/06/2024 को सचिव स्तर की दो बार की बातचीत में पूरा मामला शासन के पास सुरक्षित है,शासन श्रमिकों के हित में फैसला लेंगे
केंद्रीय अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि बीईसी के इंजीनियरिंग डिविजन और फाऊंडरी डिविजन की लाइसेंस एक है तो इंजीनियरिंग डिविजन को बंद करने की सवाल ही नहीं होता जो भी फैसला शासन द्वारा आएगा वह मजदूर हित में होगा यूनियन के संरक्षक एवं विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी ने सभी श्रमिकों और प्रतिनिधियों की बातों को सुनकर गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी मजदूर साथियों को रोजगार से वंचित नहीं होना चाहिए, इस मामले में जुलाई माह पर विधानसभा की मानसून सत्र में उठाने का आश्वासन दिया,
भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में बीके इंजीनियरिंग सिंपलेक्स कास्टिंग लिमिटेड भिलाई सिंपलेक्स इंजीनियरिंग समूह बी इंजीनियरिंग समूह में वेज बोर्ड को प्रभावशील बनाने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा और विश्वास दिलाया..||