October 6, 2024

नौसेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, ये लोग करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एमआर (म्युजिशियन) के पद पर वेकेंसी निकाली है. इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से आरम्भ होगा. आवेदन की आखिरी दिनांक 11 जुलाई तय की गई है. इस पद के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर करना है. नौसेना में एमआर (म्युजिशियन) पद पर भर्ती होने के बाद सेरिमोनियल परेड एवं ऑफिशियल फंक्शन के दौरान नेवल बैंड में म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना होता है. नेवल बैंड नौसेना के सेरिमोरियल परेड और फंक्शन के साथ पूरी दुनिया में परफॉर्म करता है. नौसेना में अग्निवीर एमआर (म्युजिशियन) के पद पर चयन होने के पश्चात् आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग और फिर आईएनएस कुंजली पर प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है.

आयु सीमा
नौसेना में एमआर (म्युजिशियन) पद के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए.

वेतनमान:- 
नौसेना में एमआर (म्युजिशियन) को वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ प्रति माह 30 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही विंड इंस्ट्रूमेंट पर हिंदुस्तानी या कर्नाटक क्लासिकल म्युजिक परफॉर्मेंस का अनुभव होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

फिजिकल फिटनेस टेस्ट
पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड में और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
पुरुषों को 20 उठक-बैठक, 15 पुशअप और 15 नी बेंट सिटअप करना होगा.
महिलाओं को 15 उठक-बैठक, 10 पुशअप और 10 नी बेंट सिटअप करना होगा.