October 6, 2024

मामूली वाद विवाद पर टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू में चली गोली; पूछताछ के लिए कई पकड़ाए पूछता जारी,

 

सीएसपी साहेबान ने कहा देर रात सारे आरोपी होंगे पुलिस कस्टडी में

भिलाई नगर। सेक्टर 10 ग्लोबल चौक के नजदीक घटित बीती रात 1:30 के लगभग फायरिंग मामले में भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 2 बाइको में अलग-अलग सवार युवकों का किसी बात पर रोक-टोकी हो गई और दूसरे पीछे बैठे युवक ने एक बाइक में तीन सवार युवकों पर फायर कर दिया। इसमें दो युवक घायल हुए जिसका नाम आदित्य सिंह व सुनील यादव है सुनील यादव जिओ कंपनी में कार्यरत है,आदित्य सिंह मालवीय नगर स्थित एक कोचिंग का छात्र है व रमनदीप सिंह वैशाली नगर अपनी नानी के घर यहां घूमने आया है ।सभी तीनों युवक विश्रामपुर जिला सूरजपुर के रहने वाले है पुलिस ने अभी पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पकड़ा है। पूछताछ जारी है सीएसपी का कहना है कि आज देर शाम सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे ।आरोपी के विरुद्ध धारा IPC 307 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।आरोपी की संख्या 2 के लगभग बताई जा रही है ।मास्टरमाइंड पुराना बदमाश अमित जोश पर इस पूरे गोली कांड में केंद्र बिंदु बनाकर पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सभी थानेदारों को निर्देश किया है कि रात 11 से 2 बजे तक पेट्रोलिंग व गस्त तेज करें ताकि अपराधियों के हौसले पस्त हो ।