October 6, 2024

सुशासन की सरकार में देवेंद्र के विस क्षेत्र में बेखौफ अपराधी;देर रात की फायरिंग लोगों मे दहशत, जांच में जुटी पुलिस

 

डिप्टी सीएम व HM शर्मा ने कहा दुर्ग की कानून व्यवस्था है बेहतर

भिलाईनगर।गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम व HM विजय शर्मा के द्वारा जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा दुर्ग जिले की कानून व्यवस्था की काफी बेहतर बताते हुए पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाई थी। लेकिन दुर्ग जिले में अपराध ग्राफ दिन प्रतिदिन चोरी,हत्या,डकैती,कटर बाजी,फायरिंग, जैसी घटनाओं अपराध जगत में लगातार इजाफा होते दिख रहा है ।चुकी सुशासन की सरकार में डिप्टी सीएम व HM को विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो अपराध जगत के आंकड़े बताए जा रहे हैं उसके अनुरूप श्री शर्मा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कानून व्यवस्था को भले ही बेहतर बताई रहे हैं जिस दिन वह समीक्षा लेने आए थे उसे दिन छावनी थाना क्षेत्र में फायरिंग जैसी बातें सामने आई थी पुलिस के बड़े अधिकारी हालांकि छावनी में हुई फायरिंग की घटना से इनकार कर रहे थे और इस घटना से संबंधित आरोपी को पकड़कर आम जुलूस भी निकाला और जेल दाखिल कराया बड़ा सवाल यह है कि चाक चौबंद रहने वाली दुर्ग पुलिस इसके स्वयं थाने की पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल गस्त के अलावा भारी भरकम ACCU की टीम के होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अपराधी लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं और बड़ा सवाल यह है कि दुर्ग भिलाई हथियारों का जखीरा इन अपराधियों के पास कहां से आ रहा है या बड़ा सवाल है और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि अपराधी बेखौफ दिन व रात लोगों पर खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। पुलिस सिर्फ सिर्फ कबाड़ियों के पीछे हि अपना समय व्यर्थ कर रही है जबकि इन्हें गैंग वार करने वाले नए नए अपराधियों को सबक सिखाना चाहिए और अपराध पर अंकुश लगाना चाहिए।लेकिन संपति संबंधित अपराधों वह लोगों की जान के मामले दुर्ग पुलिस का जो मुखबिर को व वही कही फ़ैलवर साबित हो रहा है।
एजुकेशन हब भिलाई इस राज्य सरकार की सुशासन की सरकार में युवा विधायक देवेंद्र यादव के विधानसभा क्षेत्र में बेखौफ अपराधी जहां रात पुलिस कंट्रोल रूम व सेक्टर 6 कोतवाली थाना के बेहद नजदीक स्थित ग्लोब चौक के पास आपसी विवाद को लेकर एक बाइक सवार युवकों पर फायरिंग करके फरार हो जाते हैं ।और पुलिस कहती है कि अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हम अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे ।बड़ा सवाल यह है कि चाहे अपराधी हो या आम जनता देर रात बाइक या कर में देर रात बेवजह क्यों घूम रहे हैं । पुलिस के अफसर व पेट्रोलिंग इन घूमने वाले अपराधियों व युवकों से रोका-ठोकी वह चेकिंग क्यू नहीं करती ।ऐसे में यही किसी की जान चल जाए तो उसका जवाब देह कौन होगा ।बरहाल गैंगस्टर कहलाने वाले तपन सरकार एवं अन्य अपराधी जेल की सलाखों में है उसके बावजूद भी टाउनशिप एरिया में गैंगवार को आखिर कौन सा ग्रुप इस गैंग वार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है ।अब देखना यह है कि ग्लोब चौक में चली गोली कांड में सही में घटना गैंग वार है या सामान्य विवाद में ही गोली चली है ये पुलिस का जांच विषय है ।फिलहाल पुलिस के आला अफसर कह रहे हैं कि इस गोली कांड में दो लोग घायल हुए हैं ।जिनकी राजधानी के अस्पताल में इलाज जारी है बरहाल पुलिस अफसर इस फायरिंग की जांच में जुड़े भी है विस्तृत जानकारी जल्द ही पुलिस ने देने का दावा किया है।