श्री नारायण गुरु धर्म समाजम के सेक्टर-4 स्थित शिव मंदिर में पुनः प्रतिष्ठा महोत्सव की सूचना महासचिव श्री टी.पू.सुनील द्वारा दी गई है।
श्री नारायण गुरु धर्म समाजम भिलाई में पुनः प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आपोजन 12 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण केरल तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित चेंगोटा में मिलने वाले कृष्ण शिला पत्थर के द्वारा इसका निर्माण किया गया है। कृष्ण शिला पत्थर के कुशल कारीगर शंकर रवि एवं उनकी टीम द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर के तांत्रिक डा.टी.एस. विजयन के मार्गदर्शन में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर पूर्णतःभारतीय परंपरा एवं वास्तु के हिसाब से वास्तु के प्रमुख पुजारी कानिप्पप्पूर कृष्णन नम्बूदरीपाद के मार्गदर्शन द्वारा निर्मित किया गया है। इस मंदिर का निर्माण केरल के मशहूर आर्किटेक्ट संदीप एस एवं केरल के कुशल कारीगरों के द्वारा किया गया है। यह मंदिर पूर्णतः कैरल के रीति रिवाजों, परंपराओं और कलाकृतियों को विशेष ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है। इस मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री प्रकाश शर्मा जी हैं, जो कि भिलाई-दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ के ज्योतिषाचार्य भी हैं।
श्री नारायण गुरु धर्म समाजम के मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन श्री एन. बी. लालसन जी हैं जो कि समाज के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मशहूर उद्योगपति भी है। मंदिर निर्माण में इनका विशेष योगदान है। इनके साथ ही समाज के अध्यक्ष श्री वी. के. बाबू के अथक प्रयास से यह ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। इनके साथ ही देवासम के उपाध्यक्ष श्री सी. बीजू का योगदान भी रहा है। 12 जुलाई 2024 को इस मंदिर की पुनः प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर श्री नारायण गुरु धर्म समाजम के महिला समिति एवं अन्य समाज के 502 महिलाओं एवं बच्चों द्वारा केरल के पारंपरिक नृत्य तिस्वादिरा का भव्य आयोजन शाम को किया जाएगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व कलामंडलम श्रीमती दिव्या रूपेश, श्रीमती सिम्मी अनिल, श्रीमती अनिल राजन (डी.आई.डी सुपर मॉम फेम) एवं उनकी टीम ने लिया है। यह छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड कायम करने की ओर अग्रसर है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात मेरी आवाज सुनो फेम छत्तीसगढ़ के येशुदास के नाम से मशहूर श्री पी.टी. उल्लास के टीम द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
इस मंदिर के निर्माण हेतु अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता होने पर समाज के कमेटी के सदस्य, समाज के
लोगों, अन्य समाज के लोगों एवं शिव भक्तों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में गुरु मंदिर के निर्माण
की धनराशि श्री एन. बी. लालसन द्वारा दिया गया है। शिव मंदिर का निर्माण श्री नारायण गुरु समाजम के शिवभक्तों द्वारा दी गई सहयोग राशि से की गई है। इनके अलावा गणेश मंदिर का निर्माण अनंत यादव, कार्तिकेय मंदिर का श्री वी.के.बाबू एवं पार्वती मंदिर स्वर्गीय पी.आर.सदानंदन एवं स्वर्गीय पी. के. भवानी अम्मा द्वारा किया जा रहा है। नवग्रह मंदिर श्रीमती सिंधु सुरेश एवं नमस्कार मंडपम का निर्माण श्री सुरेश हाईकट द्वारा किया जा रहा है। इन महानुभवों एवं उनके परिवार का मंदिर निर्माण में विशेष योगदान रहा है। इस मंदिर में समय- समय पर विशेष पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। जैसे गणेश पूजा के पावन अवसर पर 1008 नारियल द्वारा विशेष यज्ञ किया गया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महा रुद्राभिषेक का विशेष आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री नारायण गुरु धर्म समाजम एवं श्री नारायण गुरु विद्या भवन के संयुक्त तत्वाधान में एक लाख आठ हजार दीप प्रज्वलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां पर श्री नारायण गुरु एवं भगवान शिव अपने परिवार ( माता पार्वती, भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय) के साथ विराजित हैं। इस मंदिर में नवग्रह एवं सर्प देवता की प्रतिमा भी प्रतिष्ठित है। यहाँ नवग्रह एवं सर्प दोष की विशेष पूजा भी की जाती है।