November 23, 2024

वीवो ने भारत में बेहद ही सस्ते दाम में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स और कीमत देखें

क्या आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं? अगर हां तो आपको हम यहां एक बेस्ट 5G फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। वीवो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo T3 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Vivo T3 Lite 5G ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है। ये हैंडसेट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो एंट्री लेवल सेगमेंट में एक 5G फोन तलाश रहे हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…

Vivo T3 Lite 5G  के फीचर्स

  • Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन 4GB RAM और 6GB RAM ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
  • 6GB RAM के साथ Vivo T3 Lite 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया।
  • फोन में 8MP का कैमरा और Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • Vivo T3 Lite 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। नए वीवो फोन को वाइब्रेंट ग्रीन और मजेस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से हैंडसेट को 4 जुलाई से खरीदा जा सकता है। ग्राहक HDFC Bank और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए हैंडसेट को 500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

You may have missed