October 5, 2024

भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड पस्त, 68 रन से धूल चटाकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. जी हां, इंग्लैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 103 पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, फाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल की टिकट कटा ली है.

 

टीम इंडिया ने 68 रन से चटाई इंग्लैंड को धूल

भारत और इंग्लैंड के बीच एक बहुत ही शानदार सेमीफाइनल मैच खेला गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भले ही गेंदबाजी चुनी हो, लेकिन टॉस पर ही कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि वह पहले बल्लेबाजी चाहते थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की फिफ्टी, सूर्यकुमार यादव के 47 और हार्दिक पांड्या के 23 रन की बदौलत 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 103 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने मुकाबले को 68 रन से जीत लिया.