बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी, प्रदेश में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
देश इस समय बेरोजगारी की मार झेल रही है। लाखों युवाएं आए दिन नौकरी की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, झारखंड के चंपई सरकार ने प्रदेश में 40 हजार पदों पर सरकारी नौकरी का ऐलान किया है।
2024 आपको बता दें कि आज झारखंड के सीएम चंपई सोरेन धनबाद दौरे पर थे। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी तीन महीने के भीतर प्रदेश में 40 हजार सरकारी नौकरदी दी जाएगी। उन्हेांने कहा कि जल्द ही प्रदेश में बेरोजगार व सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इसी साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शूरू कर दी है। वहीं चंपई सरकार ने चुनाव से पहले प्रदेश के अलग अलग विभागों में बंपर भर्तियां की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि सोमवार को एक बैठक के दौरान चंपई सोरेन ने आदेश दिया है कि शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर से पहले प्रदेश में सहायक शिक्षकों के पदों पर 26 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसे लेकर साक्षरता विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।