November 22, 2024

‘ज‍िससे प्यार करो, उससे शादी मत करो’, आखिर ऐसा क्यों बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा ख़बरों में रहे हैं। पत्नी आलिया संग उनका झगड़ा, तलाक के हंगामे को पब्लिक में खूब उछाला गया। हालांकि रिश्ते में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने के पश्चात दोनों ने बच्चों की खातिर पैचअप कर लिया है। उनके रीयूनियन ने प्रशंसकों को खुश किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी तो बच गई, किन्तु उन्हें जिंदगी का एक ऐसा सबक सिखा गई, जिसे वो अब लोगों तक पहुंचा रहे हैं। नवाजुद्दीन का मानना है जिससे आप प्यार करो, उस शख्स से शादी मत करो। उनके हिसाब से शादी के बाद प्यार खत्म हो जाता है। अपने एक इंटरव्यू के चलते नवाजुद्दीन ने दिल खोलकर रिश्तों विशेषकर शादी को लेकर बात की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया, क्या शादी करनी चाहिए? जवाब में नवाज ने कहा- नहीं करनी चाहिए। जरूरत क्या है शादी करने की? अगर आपको प्यार है तो वो बिना शादी किए भी रह सकता है। शादी के पश्चात् कपल एक दूसरे को ग्रांटेड लेने लगते हैं। सोचते हैं ये तो मेरी है। ऐसी चीजें होती हैं। कहीं ना कहीं शादी के बाद प्यार खत्म होने लगता है। जब आप अनमैरिड होते हो कपल को एक-दूसरे से बहुत प्यार मिलता है। शादी के बाद बच्चे हो जाते हैं, दुनियाभर की चीजें होती हैं।

यदि आप किसी से प्यार करते हो, चाहते हो जिंदगी भर प्यार बना रहे तो शादी मत करो। बहुत सारे लोग हैं जो शादीशुदा हैं तथा उनकी जिंदगी में प्यार भी है। किन्तु कहीं ना कहीं मुझे डाउट होता है। कपल वाकई प्यार में है या।।। किन्तु हो सकता है वो प्यार करते होंगे। मेरे कई दोस्त हैं जो अनमैरिड हैं, वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। उनमें एक्टर्स भी हैं। नवाजुद्दीन ने बताया जो खुशी आपको अपने काम से मिलती है वो कोई और चीज नहीं दे सकती। एक्टर ने बताया, यदि आप बहुत कुछ क्रिएटिव करना चाहते हो तो अकेले रहो। मन नहीं है तो मत करो शादी। नवाज ने बताया वो अकेले बहुत खुश हैं। उन्हें अकेलापन अच्छा लगता है।

You may have missed