छावनी थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग 03 घटनाओ के 03 आरोपियो पर की गई कार्यवाही ।
# छावनी थाना क्षेत्र में हुई एवं आगजनी के आरोपियो पर की गई कार्यवाही ।
# छावनी थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग 03 घटनाओ के 03 आरोपियो पर की गई कार्यवाही ।
# गिरफ्तार आरोपियो – (1) राँकी लांजेवार पिता स्व. सुरेन्द्र लांजेवार उम्र 38 वर्ष पता हीरो होण्डा शो रूम के पास पावर हाऊस भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
(2) बच्चू सिंह पिता स्व. तुरसन पाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बैकुण्ठ धाम कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
(3) एन. सोनू पिता एन. राजेन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी देन बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.
मामले का विवरण इस प्रकार है कि हीरो होण्डा शो रूम के पास पावर हाऊस भिलाई मे आगजनी की घटना, श्रवण किराना स्टोर के पास जे पी नगर कैम्प 02 भिलाई मे मारपीट कर अंगुली कांट देना एवं चौरसिया होटल के बाजू नंदनी रोड भिलाई पैसा मांगने पर नही देने से मारपीट करना दिनांक 28/06/2024 को तीन जगह के आरोपियो पता तलाश हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा थाना छावनी के मारपीट एवं चाकूबाजी के प्रकरण के आरोपीगणो के विरूद्ध स्वय रूचि लेते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे दिनांक 29/06/2024 को अलग अलग जगह से मुखबिर सूचना मिली , बैकुण्ठधाम, पावर हाऊस मे राँकी लांजेवार नामक व्यक्ति संदेही होने की सूचना पर पावर हाऊस मे मिला नाम व पता पूछने पर अपना नाम (1) राँकी लांजेवार पिता स्व. सुरेन्द्र लांजेवार उम्र 38 वर्ष पता हीरो होण्डा शो रूम के पास पावर हाऊस भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. होना बताये जिसको हिरासत मे लेकर पूछाताछ करने पर बताया कि दिनांक 28/06/2024 को आपसी विवाद होने से घर मे आग लगाना बताये । थाना छावनी के अपराध क्रं. 297/24 धारा 436 भा.द.वि. का आरोपी होने गिरफ्तार किया गया । बच्चू सिंह नामक व्यक्ति संदेही होने की सूचना पर बैकुण्ठ धाम मे मिला नाम व पता पूछने पर अपना नाम (2) बच्चू सिंह पिता स्व. तुरसन पाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बैकुण्ठ धाम कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. को पूछताछ करने पर जो पैसे की लेन देन की बात पर मारपीट कर अंगुली व नाखुन को दाँत से कांट कर अलग करने बताये । थाना छावनी के अपराध क्रंमांक 298/24 धारा 294, 506, 323, 326 भा.द.वि. का आरोपी होने गिरफ्तार किया गया एवं एन सोनू नामक व्यक्ति संदेही होने की सूचना पर पावर हाऊस मे मिला नाम व पता पूछने पर अपना नाम (3) एन. सोनू पिता एन. राजेन्द्र उम्र 26 वर्ष निवासी देन बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. जो शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर नही देने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना बताये । थाना छावनी के अपराध क्रमांक 299/24 धारा 327, 294, 506बी, 323 भा.द.वि. का आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरूद्ध धारा 436, 327, 294, 506 बी, 323 भा.द.वि. अपराध पाये जाने से माननीय न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक उदय शंकर झा, प्रधान आरक्षक अमर नायक विजय शुक्ला आरक्षक प्र.आर. जसपाल सिंह, आरक्षक आकाश तिवारी, त्रिलोक नाथ भाटी, ध्रुव नारायण, सुरेन्द्र सिंह, जीत नारायण की सराहनीय भूमिका रही है ।