November 24, 2024

सेफी उपाध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह आदि पदाधिकाधिरों द्वारा लगातार सम्पर्क में रहे।

स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी), के चेयरमैन  नरेंद्र कुमार बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेफी के प्रयासों से विगत दिनों निलंबित हुए 29 सेल के उच्च अधिकारियों का निलंबन समाप्त कर दिया गया। इस संदर्भ में 28 जून 2024 को इस्पात मंत्रालय व सेल प्रबंधन द्वारा इन 29 अधिकारियों के निलंबन समाप्ति का आदेश जारी किया गया और ये सभी अधिकारी पुनः सेवा में बहाल कर दिए गए। श्री बंछोर ने बताया कि इस हेतु सेफी, निरंतर प्रयास करता रहा है। इस हेतु इस्पात मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी बात पहुंचाई। जिसके फलस्वरुप यह निलंबन समाप्ति संभव हो पाया।
घटनाक्रम संक्षेप में
विदित हो की इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 19 जनवरी 2024 को एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए, सेल के दो निदेशकों और एनएमडीसी के एक निदेशक और सेल-सीएमओ के 26 वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया, जिसका आधार ऐसी शिकायतें थी जिसमें इनमें से किसी भी अधिकारी का नाम नहीं था।
श्री बंछोर ने बताया कि सभी निलंबित अधिकारी विगत पांच महीने से न्याय की प्रतिक्षा कर रहे थे। इन अधिकारियों को बिना किसी आरोप के निलंबित रखा गया था, जो कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरूद्ध है। इनमें से अधिकांश अधिकारियों को सेल में कई बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के रूप में आंका गया है और उनमें से कई को अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए सेल-सीएमओ में सर्वाेच्च पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
बिना किसी जांच या आरोप के यह व्यापक निलंबन न केवल अन्यायपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण था, बल्कि इसने पूरे सीएमओ/सेल कार्यकारी बिरादरी में बेचौनी पैदा कर दी थी, जिससे सेल अधिकारियों का मनोबल प्रभावित हो रहा था और वे अपने सार्वजनिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वाणिज्यिक निर्णय लेने से पीछे हट रहे थे।
विदित हो कि इनमें से किसी भी अधिकारी ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और सभी अधिकारियों ने कंपनी की नीतियों और दिशा-निर्देशों के भीतर ही काम किया था।
सेफी के प्रयास
सेल के निलंबित अधिकारियों को बहाल करने हेतु सेफी ने चौतरफा प्रयास किये।
ऽ इस्पात मंत्री से की चर्चा
इस संदर्भ में सेफी पदाधिकारियों ने, सेफी चेयरमैन श्री बंछोर के नेतृत्व में 20 जून 2024 को दिल्ली में वर्तमान केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच डी कुमार स्वामी जी से मुलाकात कर इस केस की संपूर्ण जानकारी देते हुए इस निलंबन को समाप्त करने की मांग की थी। श्री कुमार स्वामी ने इन बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा इस पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था।
इससे पूर्व भी तत्कालिन इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा तत्कालिन इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से भी मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।
ऽ प्रधानमंत्री कार्यालय में भी दी दस्तक
श्री बंछोर ने बताया कि वह इस निलंबन समाप्ति के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के दरवाजे पर भी दस्तक दी थी, जिससे हमारे अधिकारियों को शीघ्र राहत दिलाई जा सके।
ऽ इस्पात सचिव एवं मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सेल के 29 अधिकारियों के निलंबन को बहाल करने हेतु जनवरी 2024 से ही सेफी अध्यक्ष के नेेतृत्व में सेफी महासचिव श्री अबकाश मलिक, सेफी उपाध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह आदि पदाधिकाधिरों द्वारा लगातार सम्पर्क में रहे।

ऽ सांसदों से भी लगाई गुहार
सेफी, चेयरमैन श्री बंछोर ने अपने विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने इस्पात क्षेत्र से आने वाले विभिन्न लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों को भी इस निलंबन वापसी करने हेतु आवश्यक हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।
सेफी के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप 29 अधिकारियों के निलंबन समाप्ति का आदेश 28 जून 2024 को जारी किया गया और सभी 29 अधिकारी पुनः अपनी सेवा में बहाल कर दिए गए। श्री बंछोर ने केंद्रीय इस्पात मंत्री, इस्पात मंत्रालय, एवं सेल प्रबंधन सहित सभी संबद्ध लोगों को उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस निर्णय पर इस्पात बिरादरी ने संतोष जाहिर किया है।