November 15, 2024

मप्र: अनलॉक-1 का आठवां दिन / भोपाल में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट आज से खुले, ग्वालियर में आज फैसला होगा, इंदौर में जिला प्रशासन मंगलवार को निर्णय लेगा

भोपाल/इंदौर/ग्वालियर. कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आज से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी। यहां शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर सभी खुल जाएंगे। ग्वालियर में जिला प्रशासन इस बारे में आज निर्णय लेगा। इंदौर में मंगलवार को इस बारे में फैसला लिया जाएगा। भोपाल जिले में भी कलेक्टर ने सिंगल और मल्टी ब्रांड मॉल, होटल, रेस्टोरेंट केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये सभी रात साढ़े आठ बजे तक खुल सकेंगे। राजधानी के डीबी सिटी मॉल में प्रशासन द्वारा तय नियमों और गाइडलाइन के अनुसार ग्राहकों को सुबह 11 बजे से एंट्री दी गई। यहां धर्मस्थल खोलने पर फैसला 15 जून तक होगा।

आदेश के मुताबिक सभी जिम, स्वीमिंग पूल, स्पा पार्क, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, चिल्ड्रन प्ले एरिया, गेमिंग एरिया पूरी तरह बंद रहेंगे। होटल या रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए 50% बैठक क्षमता की अनुमति रहेगी। यहां 6 फीट की फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। फूड कोर्ट में सभा, मीटिंग, गेदरिंग, समारोह करना प्रतिबंधित रहेगा। 

भोपाल में आज 60 नए केस मिले, कुल 1832 संक्रमित

भोपाल में सोमवार को 60 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें राजभवन का एक कर्मचारी और कोटरा सुल्तानाबाद में 10 केस मिले। इसके अलावा सी-21 मॉल के कॉल सेंटर, सिंधी कॉलोनी और टीटीनगर इलाके में 6-6 पॉजिटिव मिले। राजधानी में अब तक 1832 संक्रमित पाए गए। यहां अब 158 कंटेनमेंट एरिया हैं।

79वें दिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ भगवान और भक्तों का मिलन

प्रदेश में  22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए धार्मिक स्थल आज सुबह से खुल गए। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्त और भगवान का मिलन हो गया। धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए मंदिर समितियों ने अपने स्तर पर इंतजाम किए हैं। घंटों को उतार दिया गया या फिर कपड़े बांधे गए। मंदिरों में प्रसाद और चरणामृत नहीं दिया जा रहा है। मस्जिदों में फजिर की नमाज भी पढ़ी गई।